
बीकानेर/ खेती बाड़ी, मंडी और कानूनों पर की खुली चर्चा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्वदेशी कानून सोसायटी की तरफ से छटी लोक संसद किसान भवन बीकानेर में की गयी जिनमें सैकड़ों की संख्या में दर्शक विभिन्न गांवोे से लंबी दूरी से पहुंचे।खेती बाड़ी, मंडी और आवश्यक वस्तु कानूनों पर खुली चर्चा की गई ।अंग्रेजी राज के उपनिवेशी सिविल कानून 1908 की तर्ज पर यह तीनों कानून बनाये हैं अध्यक्षता मोतीलाल जी सेठिया ने की। लोक संसद में हिस्सा लेने वाले वक्ता हनुमान चौधरी , भागीरथ जाखड़ ,जय दयाल डूडी, रिद्धिकरण सेठिया उपाध्यक्ष राजस्थान खाद्य व्यापार संगठन ,
चेतराम जी थालोड अध्यक्ष जाट महासभा बीकानेर, डा. सीमा जैन प्रदेश अध्यक्ष महिला ,संयुक्त किसान मोर्चा से शिवदान मेघवाल, रामेश्वर लाल जाखड़ अध्यक्ष ऊन मंडी, कोडाराम भादू श्री डूंगरगढ़ बीजेपी मंडल अध्यक्ष, एडवोकेट भागीरथ मान, मदन मेघवाल पूर्व आईपीएस ,जेठाराम जी लाखूसर किसान महासभा बीकानेर, महेश कुमार जोशी, कॉमरेड मोहन जी भादू श्री डूंगरगढ़, राम गोपाल विश्नोई श्री कोलायत, पूनमचंद टिकैत, काशीराम जी मेघवाल लूणकरणसर, कॉमरेड लालचंद भादू लूणकरणसर, प्रेमसुख जी सारण पूर्व जिला प्रमुख बीकानेर, डॉक्टर छोटू सिंह ढाका बहुमत सदस्यों ने इन कानूनों को काले कानून बताकर इन्हे वापिस लेने की मांग की ।सांसद बीकानेर श्री अर्जुन मेघवाल व जिला अध्यक्ष भाजपा को भी आने या संदेश भेजने के लिए निवेदन किया गया था, पर वे नहीं आये।स्वदेशी कानून सोसायटी के अध्यक्ष श्री दिलीप जाखड़ ने कहा कि काले कानूनों की बजाय सुनहरे कानूनों का मसविदा राज्य सरकार को भेजा है ।लोक संसद के अध्यक्ष श्री मोतीलाल सेठिया ने कहा कि सिर्फ़ एक वक्ता ने इन कानूनों का समर्थन किया ,अन्य सभी जागरूक सदस्यों ने इन्हे काले कानून बताया, अतः इन्हे वापिस लेने की मांग सरकार से की जाती है । सफलतापूर्वक लोकसंसद पूर्ण होने के पश्चात सीताराम सिहाग ने सब दूर-दूर विभिन्न तहसीलों से आए श्रोताओं और वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।


