बीकानेर नगर निगम चुनाव : गोपाल गहलोत की सक्रियता से भाजपा आई अलर्ट मोड में, रोचक हुआ चुनाव

बीकानेर नगर निगम चुनाव : गोपाल गहलोत की सक्रियता से भाजपा आई अलर्ट मोड में, रोचक हुआ चुनाव

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम महापौर चुनाव के घमासान में गोपाल गहलोत की सक्रियता के बाद अब भाजपा अलर्ट मोड में आ गई है। ऐसे में चुनाव रोचक हो गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पाले में अब 36 पार्षद है और 5 पार्षदों की आवश्यकता है। जयपुर में बाड़ेबंदी में हालत यह है कि कांग्रेसी पार्षद यह पूछ रहे हैं कि अब कितने कम है?  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा में अंतर्कलह की वजह से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है ऐसे में भाजपा को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है। इस ख़बर से कांग्रेस को मानो संजीवनी सी मिल गई है, जिसका लाभ कांग्रेस को मिल सकता है। साथ ही खबर यह भी मिली है कि कांग्रेसी रणनीतिकारों ने क्रॉस वोटिंग के लिये बीजेपी समेत निर्दलीय पार्षदों को 25-25 लाख रूपये देने का ऑफर दिया है। इधर बीजेपी खेमें के रणनीतिकारों ने अपने पार्षदों पर पूरा भरोसा जताते हुए दावा किया है कि मेयद पद के लिये सियासी माहौल बिगाडऩे पर तुली कांग्रेस इस तरह की झूठी अफवाहें फैला रही है।

उप-महापौर का चुनाव बुधवार को
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम के उप-महापौर चुनाव की प्रक्रिया बुधवार 27 नवंबर को शुरू होगी। रिटर्निंग अधिकारी मेघराज सिंह मीणा ने बताया कि बुधवार को 10 बजे नगर निगम सभागार में बैठक प्रारंभ होगी। नामांकन पत्र सुबह 11 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 11:30 बजे से की जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी अपना नाम वापस लेना चाहे, तो दोपहर 2 बजे तक ले सकता है। मतदान दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |