
बीकानेर लॉकअप : पुलिस ने 5 जनों किया गिरफ्तार, हजारों रुपए भी किए बरामद





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आज देशनोक पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर ताश के पत्तो पर जुआ खेल 5 जुआरियो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। देशनोक थानाधिकारी अनोपसिंह राठौड़ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के सियावतो के बास स्थित भोमिया जी चौक में जुआ खेल रहे अशोक जैन,हनुमान सिपानी,मुलदान चारण, बृजगोपाल ब्राह्मण व मदनलाल ब्राह्मण को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर 13आरपीजीओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।जुआरियो से 2500 रुपए नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |