[t4b-ticker]

69वीं राष्ट्रीय स्कूल कबड्डी: राजस्थान की U-17 टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता गोल्ड

69वीं राष्ट्रीय स्कूल कबड्डी: राजस्थान की U-17 टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता गोल्ड

खुलासा न्यूज़। विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं के इतिहास में इस बार 69 सी कबड्डी प्रतियोगिता जो की तेलंगाना राज्य में आयोजित हुई स्कूली खेलों की सर्वोच्च राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली बार राजस्थान की 17 वर्ष आयु वर्ग ने गोल्ड मेडल जीता है इस शाला के घनश्याम घाट भी इसी टीम के खिलाड़ी के रूप में गए शाला की प्रधानाचार्य डॉक्टर रीना कच्छावा ने बताया कि इस शाला के छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतते आए हैं शाला की ओर से उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है उन्हें सुविधाएं दी जाती रही है खेल प्रभारी राजीव लोचन व्यास ने बताया कबड्डी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर इस शाला के घनश्याम घाट में जो प्रतिभा दिखाई है वह अन्य खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बनेंगे

Join Whatsapp