
बीकानेर से खबर- चूनगरान मौहल्ले में अंधाधूंध फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के मौहल्ला चूनगरान में देर रात को झगड़ेबाजी में अंधाधूंध फायरिंग करने के मामले में नयाशहर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गुरु भूपेन्द्र से मिली जानकारी के इस मामले में साजिद उर्फ सहजाद पुत्र श्रीलाल मोहमद उम्र 32 निवासी एम.एस.हॉस्टल के पास भुट्टों का बास को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है


