राजस्थान में जुलाई में बारिश का 69-साल का रिकॉर्ड टूटा, कल बीकानेर संभाग में बारिश होने का अलर्ट

राजस्थान में जुलाई में बारिश का 69-साल का रिकॉर्ड टूटा, कल बीकानेर संभाग में बारिश होने का अलर्ट

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में इस मानसून सीजन में जुलाई में कुल 285MM बारिश हुई है। जो पिछले 69 साल में जुलाई की सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पहले साल 1956 में जुलाई में सर्वाधिक 308MM बारिश हुई थी। प्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं। धौलपुर में चंबल खतरे के निशान से करीब 12 मीटर ऊपर बह रही है। कई इलाके डूब गए हैं। रेस्क्यू के लिए आर्मी को बुलाया गया है। पार्वती बांध के 4 गेट खोले गए हैं। जयपुर में गुरुवार को झमाझम बारिश होती रही। खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी में खुले मेनहोल में बाइक सहित गिरने से युवक की मौत हो गई। जून-जुलाई में अच्छी बारिश के बाद मौसम विभाग ने अगस्त में जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर सामान्य से अधिक बरसात का अनुमान जताया है। उदयपुर-जोधपुर संभाग में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है। मौसम केंद्र जयपुर ने शुक्रवार को 6 जिलों में मध्यम से तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शेष राज्य में मौसम ड्राय रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है। 2 अगस्त को राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम ड्राय रहने, बादल छाने और हल्की बारिश होने का अनुमान है।

 

कोटा में चंबल का जलस्तर बढ़ने पर कोटा बैराज के गेट खोले गए। कोटा में सरकारी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स हेलमेट पहनकर कॉलेज पहुंचे। दरअसल, कॉलेज की बिल्डिंग 100 साल पुरानी है। कई जगह से जर्जर हो चुकी है।

भरतपुर शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया है। नगर निगम कमिश्नर के घर में भी पानी घुस गया। सीकर के फतेहपुर शहर में रोडवेज बस जल-जमाव में डूब गई। जेसीबी की मदद से पैसेंजर्स का रेस्क्यू किया गया। अलवर में मूसलाधार बरसात के कारण सरकारी हॉस्पिटल में पानी भर गया। यही नहीं, अलवर शहर में सड़क धंस गई। 10 फीट का गड्‌ढा हो गया।

पिछले 24 घंटे के दौरान धौलपुर, भीलवाड़ा, नागौर, जयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।

 

धौलपुर के सरमथुरा में 123, झुंझुनूं के बिसाऊ में 100, मलसीसर, मंडावा में 43-43MM पानी बरसा। अलवर में 52, अलवर के गोविंदगढ़, राजगढ़ में 25-25, श्रीगंगानगर के चूनावध में 30, बारां के छबड़ा में 26 और भरतपुर के जुरहेरा में 27MM बारिश दर्ज की गई।

भीलवाड़ा के डाबला में 26, कोटड़ी में 34, मांडलगढ़ में 35, जयपुर के चौमूं में 40, किशनगढ़-रेनवाल में 32, चाकसू में 30 और हनुमानगढ़ के भादरा में 45 व नोहर में 25MM बरसात दर्ज हुई।

 

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से बारिश

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन अभी श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन साउथ-वेस्ट राजस्थान के अपर लेवल पर बना हुआ है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान में कल बीकानेर संभाग में बारिश होने का अनुमान है। जबकि शेष राजस्थान में मौसम ड्राय रह सकता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |