Gold Silver

खुलासा मेगा ट्रेड फेयर मेले में स्टॉल बुकिंग को लेकर ज़बरदस्त उत्साह, जल्द करवाए बुकिंग और अपने ब्रांड को दें नई ऊँचाइयाँ, इन नम्बर पर कीजिए संपर्क

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । आपके शहर में सबसे बड़ा शोपिंग और मनोरंजन अनोखा संगम होने जा रहा है ।शहर में पहली बार खुलासा न्यूज पोर्टल लेकर आया है मेगा ट्रेड फेयर । 20 नवम्बर से शुरु होने वाले मेगा ट्रेड फेयर में कई स्टॉल लगेगी । मेले में स्टॉल बुकिंग को लेकर ज़बरदस्त उत्साह देखा जा रहा है । आप कहीं वंचित ना रह जाए इसलिए जल्द से जल्द बुकिंग करवाए और अपने ब्रांड को नई ऊँचाई पर पहुँचाये ।

अगर आप लगाना चाह रे रहो हो कोई स्टॉल तो करें इन नंबरों में पर कीजिए संपर्क
न्यूज़ पोर्टल के इतिहास में पहली बार खुलासा न्यूज पोर्टल ही सादुल क्लब मैदान में मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन कर रहा है। जिसमें इलेक्ट्रानिक उत्पाद, कृषि संबंधी यंत्र, ऑटोमोबाइल्स, प्रोपटी, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, आर्ट फिशीयल ज्वैलरी, पुस्तके व खाने पीने की अलग अलग वैरायटी की स्टॉल लगेगी। अगर आप लगाना चाह रे रहो हो कोई स्टापॅल तो करें इन नंबरों में पर संपर्क और बुक करवाया सकते हो अपनी स्टॉल कुशाल सिंह मेड़तिया 7665980000, 7014748839, शिव भादाणी 9929669830 पर संपर्क कर आज ही अपनी उत्पाद की स्टॉल बुक करवायें। इस ट्रेड फेयर में सभी के प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

Join Whatsapp 26