
66वी जिलास्तरीय फुटबाल चैंपियनशिप 13 खिलाडिय़ों का राज्य स्तर पर हुआ चयन






बीकानेर। 66वी जिलास्तरीय फुटबाल चैंपियनशिप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालासर के 13 खिलाडिय़ों का राज्य स्तर पर चयन हुआ ह ! पाली , कोटा , जालोर में 14 से 18 नवम्बर को आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में तीनों वर्ग भाग लेंगे ! ्19 वर्ग की बालिका जालोर में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेगी , ठ्ठस्रद्गह्म्17 बॉयज कोटा में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेंगे , वंही ा्17 बालिका वर्ग पाली में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेंगी ! सभी खिलाडिय़ों को कोच आसिष दुबे निरन्तर गाँव के खेल मैदान में अभ्यास करवाते ह ! जिसमे आईना ज्याणी , ममता जांदू , पूजा मेघवाल ,सुमन , आरती गोदारा , माया मुंड , सुनीता ,सानू शर्मा ,पूजा गोविंदराम , हरिराम गोदारा , बिशनाराम , पंकज ह! इनका चयन होने पर राजूराम गोदारा , रामनारायण चोधरी , सुभाषराम नायक ,सुनील ,बजरंग , हरिराम आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की !66 वी जिला स्तरीय हॉकी खेल प्रतियोगिता में प्रियदर्शनी स्कूल विजेता


