
ब्रेकिंग – बीकानेर : नहर में डूबने से दो युवकों की मौत, एक खतरे से बाहर, देखें तस्वीरें..



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोडमदेसर नहर में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। एक ही स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। पता चला है कि शिवरतन पुत्र हसराज कुमार निवासी बगला नगर बीकानेर, उम्र 34 पकज माली पुत्र धनपत निवासी मुरली धर व्यास कॉलोनी बीकानेर उम्र 36 की डूबने से मौत हो गई है। बजरंगलाल भी स्थिति खतरे से बाहर है। फिलहाल थानाधिकारी विक्रम सिंह मय जाब्ते मौके पर मौजूद है। बताया जाता है कि एक का शव तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। दूसरे शव की तलाश जारी है।
वहीं शहर भाजपा उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल, नथमल , रामलाल बंशीलाल सहित कई व्यक्ति पीबीएम पहुंचे है।








