बीकानेर : नयाशहर पुलिस ने इस गैंग का किया पर्दाफाश

बीकानेर : नयाशहर पुलिस ने इस गैंग का किया पर्दाफाश

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आईजी जोस मोहन, एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के दिशा निर्देशानुसार नयाशहर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी अजय कुमार द्वारा थाना क्षेत्र में दिन में होने वाली आधा दर्जन चोरियों का खुलासा करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। कल माननीय कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमाण्डप्राप्त कर बरामदगी की जाएगी । गैंग के अन्य सदस्यों की तालाश जारी है।

पूछताछ करने पर थाना इलाका क्षेत्र में आधा दर्जन चोरियां करना स्वीकार किया

महेन्द्र पुत्र श्सुखराम जाति बेलदार उम्र 19 साल निवासी ओडो का मौहल्ला सर्वाेदया बस्ती पीएस नयाशहर बीकानेर हाल बिकाणा नगर (किरायेदार) पीएस नयाशहर बीकानेर। (2) अनिल शर्मा पुत्र  रामस्वरूप जाति ब्रहाम्ण उम्र 36 साल निवासी वार्ड नम्बर 6 खारी चारणान बीकानेर हाल प्रेम जी कबाड़ी के पीछे मुरलीधर व्यास कॉलोनी पीएस नयाशहर जिला बीकानेर दस्तयाब कर पूछताछ करने पर थाना इलाका क्षेत्र में आधा दर्जन चोरियां करना स्वीकार किया है।

कार्यवाही करने वाली टीम
ईश्वर प्रसाद जांगिड़ निरीक्षक , उपनिरीक्षक अजय कुमार, कानिस्टबे ल बलबीर,कानिस्टेबल वासुदेव,  कानिस्टबे ल मुखराम ,कानिस्टेबल जेठू सिंह, कानिस्टेबल जगदीश ।

तरीका ए वारदात
07 गैंग के सदस्य दिन में बन्द मकानों को अपना निशाना बनाते थे । ये लोग पहले तालाबन्द
मकानों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे । तालों व दरवाजों को तोड़ने के लिए
पलास व लोहे के सरियों का इस्तेमाल करते थे ।

 

प्रकरण विवरण-
दिनांक 29.09.19 को प्रार्थी जमना देवी पत्नी मदनलाल लखेसर उम्र 35 साल पता वार्ड नं 01 नई
सब्जी मण्डी के पीछे हनुमान मन्दीर के पिछे बिस्कुट फैक्टरी के पास बंगलानगर ने रिपोर्ट दी कि कल
दिनांक 28.09.19 को मेरे घर पर लगभग 1.30 से 6 पीएम के बिच में चोरी हो गई जिसमें सोने चांदी जेवरात  मकान कि दिवार फांदकर घर में घुसे तथा कमरे का ताला तोडकर घर में रखा जेवारात व नकदी उठाकर ले गये जिस समय यह घटना घटी उस समय मेरा पूरा परिवार पीहर गय े थे । जब वापस मेरा पुत्र गोरीशंकर साईकल लेकर पहले घर आया तो उसने घर का ताला टुटा हुआ पाया । सोने चांदी के जेवरात तथा नकदी रुपये हमने अपने बेटी की शादी के लिये मेहनत मजदुरी कर कमाया था अज्ञात चोर चोरी करके ले गये मेरा पती मजदुरी करते है मेरा पुरा परिवाद पापड बटकर अपना एक रुपया जोडकर सारा सामान खरीदा था आगे मेरी दो बेटियों की शादी करनी है ।

  

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |