Gold Silver

बीकानेर- शिकारी के घर से बरामद हुआ मृत हिरण का मांस, शिकारी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के लूणकरणसर के शेरपुरा में हिरण का शिकार हुआ है। वन विभाग की टीम ने शिकारी के घर से मृत हिरण का मांस बरामद किया है। टीम ने शिकारी को गिरफ्तार किया है।  वहीं अन्य की तलाश जारी है। इन लोगों ने एक हरिण का शिकार किया जबकि दो जिंदा हरिण भी उसके घर से बरामद किए क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि चिंकारा हरिण का शिकार कर उसका मांस काटते हुए एक शिकारी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को दोपहर में उन्हे ने सूचना मिली कि शेरपुरा की रोही में चिंकारा हरिण का शिकार हुआ है शिकारी अपनी मोटरसाइकिल से मृत हिरण को लेकर फरार हुआ है। इस पर वनपाल पूर्णमल गोदारा, वनरक्षक लेखराम गोदारा,बेलदार गणेश दास व ड्राईवर प्रेमचंद शेरपुरा की रोही में पहुंचे जहां पर हिरण की ओझरी,सींग व कटे हुए पैर मिले। एक मोटरसाइकिल वहां से उस हरिण को लेकर गांव शेरपुरा की तरफ गई थी, वन विभाग की टीम मोटरसाइकिल टायर के निशान से बावरियों के घर पहुंचे जहां मौके पर ही हिरण का मांस जब्त किया व भादर बावरी को गिरफ्तार किया। इस बावरी के पास बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए, जिससे शिकार किया जाता है। बुधवार को जब्त हुए सामान में एक छुरी, दो भाला, एक बरछी और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। बावरी के घर पर 2 तीतर व 2 जिन्दा हरिण को कब्जे में लिया गया

Join Whatsapp 26