Gold Silver

बीकानेर में गैंगरेप, कब सुरक्षित होगी बेटियां, लोगों में आक्रोश

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। हैदराबाद और टोंक की घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बालिकाओं व महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आखिर कब सुरक्षित होंगी बेटियां ?  ताजा मामला जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां दरिदों ने युवती के साथ एक राय होकर बलात्कार किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच वृताधिकारी वृत कोलायत कर रहे है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता का आरोप है कि कालूराम पुत्र किशनराम जाट व एक अज्ञात ने एक राय होकर जबरदस्ती बलात्का किया। साथ ही दोनों ने किसी को बताने पर जान से मारने की और धमकी दी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर बज्जू पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 डी, 450, 342 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26