
दूसरी लहर में राजस्थान के लिए अच्छी खबर






कोरोना महामारी की दूसरी लहर में राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। यहां अब संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट हो रही है। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह लगभग55 दिन पीछे लौट गए हैं। पिछले 24 घंटे में रविवार को 2,298 नए कोरोना केस मिले, जबकि 66 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। इससे पहले 5 अप्रैल को राजस्थान में 2429 कोरोना पॉजिटिव केस आए थे।
प्रदेश में अब रिकवरी रेट करीब 94 प्रतिशत हो गई है। यहां 30 मई को 33 में से 22 जिलों में 50 से भी कोरोना संक्रमित केस सामने आए। इसके अलावा 7 जिले ऐसे है जहां 100 से ज्यादा केस मिले। इनमें सबसे ज्यादा 601 पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर में मिले। यहां 14 लोगों ने दम तोड़ा और करीब चार गुना यानी 2325 मरीज कोरोना से रिकवर हो गए।
इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 203 संक्रमित अलवर में मिले। यहां 3 मौतें और 642 मरीज रिकवर हुए। तीसरे नंबर पर जोधपुर जिला रहा। जहां 164 पॉजिटिव केस, 5 मौतें और 518 मरीज ठीक हुए। इसी तरह राजस्थान में सबसे कम संक्रमित 3-3 केस जालौर और धौलपुर में आए। यहां क्रमश: 16 और 47 मरीज ठीक हुए। इसके अलावा करौली में 7 और सिरोही में 9 पॉजिटिव केस मिले।
21 दिन में कम हो गए कोरोना के डेढ़ लाख एक्टिव केस
राजस्थान में पिछले 21 दिनों में कोरोना के करीब डेढ़ लाख एक्टिव केस घट गए है। यहां 9 मई को एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख पार कर गई थी। इसके बाद अब 30 मई को 49 हजार 224 एक्टिव केस रह गए है। प्रदेश में अब रिकवरी रेट करीब 94 प्रतिशत हो गई है। इस वक्त सबसे ज्यादा 10 हजार एक्टिव केस जयपुर में है। इसके बाद अलवर और जोधपुर में 3-3 हजार, उदयपुर, सीकर, कोटा, गंगानगर में 2-2 हजार एक्टिव केस है। 18 जिलों में 1000 से भी कम एक्टिव केस रह गए है।
20 दिन के लॉकडाउन में 21 जिलों में संक्रमण की दर 5 प्रतिशत के नीचे आई
राजस्थान में 10 मई से सख्त लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद पिछले 20 दिनों में 21 जिले ऐसे है। जहां संक्रमण की दर 5 प्रतिशत के नीचे आ गई है। WHO की गाइडलाइन के मुताबिक यदि किसी क्षेत्र में पॉजिटिव दर 5 प्रतिशत से कम है तो वहां कोरोना महामारी नियंत्रण में होना मानी जाएगी। लेकिन बात पूरे प्रदेश में सभी आंकड़ों को मिलाकर करें तो यहां अब तक 1,05,71,388 सैंपल लिए हैं। इनमें कुल 9,38्र460 लोग संक्रमित मिले। ऐसे में पॉजिटिव केसों की दर करीब 9 प्रतिशत आ गई है। यानी यहां अब 100 में से 9 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं।


