सिंथेसिस के 65 विधार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित

सिंथेसिस के 65 विधार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित

सिंथेसिस के 65 विधार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित

बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नीट आल इंडिया काऊंसलिग के प्रथम राऊण्ड में संस्थान के 50 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुआ है। जिसमें प्रांजलि जैन 710 नीट अंक व नोखा के रोहित बिश्नोई को 706 नीट अंक के कारण एम्स जोधपुर, तनुश्री बिठ्ठू को 700 अंक व गौतम तँवर को 700 अंक के कारण एम्स ऋषिकेश और भूमिका बजाज को 700 अंक के कारण ग्रांट मेडिकल कॉलेज मुम्बई एलोट हुआ है। इसी प्रकार अमित कुकणा, हिमांशु शर्मा को एसपीएमसी बीकानेर, हितेश सिंह राजपुरोहित को एम्स रायबरेली एलोट हुआ है। अन्य विधार्थी जिन्हें अच्छे मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं उनमें मोहम्मद सयान , साक्षी त्रिपाठी , आर्यन बिश्नोई, निकिता वर्मा, हर्षवेन्दर यादव, मोनिका धारणिया, राहुल सहारण और मनप्रीत यादव है।
डा गोस्वामी के अनुसार ऑल इंडिया राउण्ड प्रथम की कटऑफ जनरल श्रेणी में 19603, ओबीसी श्रेणी में 20281, ईडब्ल्यूएस 23419, एससी श्रेणी में 105676, एसटी श्रेणी में 145207 रैंक रही है।
राजस्थान राऊन्ड वन काऊन्सिलंग से कान्हा शर्मा, मानसी चौधरी, अन्नपूर्णा शर्मा, मोहम्मद अरीब परवेज, पायल भादू, पायल दैया, अभिनव बुच्चा, प्रेरणा मंडल को एसपीएमसी बीकानेर, भूमिका सुथार को एसएनएमसी जोधपुर, मोनिका कस्वाँ को आरएनटी उदयपुर, अरूण वशिष्ठ को जीएमसी कोटा, शालिनी गोयल को जेएलएन अजमेर जैसे अच्छे मेडिकल कॉलेज एलोट हुए है। राजस्थान स्टेट राउण्ड प्रथम की कटऑफ जनरल बॉयज के लिए 13162, जनरल गर्ल्स के लिए 13197, ओबीसी बॉयज के लिए 13405, ओबीसी गर्ल्स के लिए 13432, ईडब्ल्यूएस बॉयज के लिए 14622, ईडब्ल्यूएस गर्ल्स के लिए 14866, एमबीसी बॉयज के लिए 25263, एमबीसी गर्ल्स के लिए 25401, एससी के लिए 83838, एसटी के लिए 99446 रैंक रही है।
डाक्टर गोस्वामी के अनुसार नीट यूजी में इस साल स्टेट काऊन्सलिंग और आल इंडिया राऊण्ड सैकंड के बाद 50 अन्य विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट होने की संभावना है। इस प्रकार संस्थान से 115 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट होने की संभावना है। जिन बच्चो को अभी कॉलेज एलोट हुआ है उनका मानना है कि यह संभव हुआ है सिंथेसिस गुरुजनों के मार्गदर्शन, स्वयं के कठोर परिश्रम और अभिभावकों के विश्वास के कारण।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |