
65 मरीज आएं इन इलाकों से





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मंगलवार को पहली लिस्ट में 65 नये संक्रमित मरीज सामने आएं है। इनमें इन्द्रा कॉलोनी,डूडी पेट्रोल पंप के दो,चमारो का बास,गंगाशहर,चौखूंटी से दो,बीछवाल,आदर्श कॉलोनी,आचार्य चौक से तीन,लूणकरणसर,बापू कॉलोनी,बारह गुवाड़,मुरलीधर से तीन,काश नदी से दो,यूपीएसी तीन के पीछे,सुजानदेसर से दो,नोखा रोड से दो,पवनपुरी,गोंगागेट,नई लेन गंगाशहर,गोपेश्वर बस्ती,,तेरापंथ भवन के पास,चोपड़ा बाड़ी,कुम्हारों का मोहल्ला,रामपुरा बस्ती गली नं ती,उस्ता बारी,बेणीसर बारी,नथाणियों की सराय से दो,नत्थूसर गेट के बाहर से दो,रताणी व्यासों का चौक,करणीनगर,पुरानी गिन्नाणी,समता नगर,रथखाना,रानीबाजार से दो,धोबीधोरा,गांधीनगर,सैनिक विश्राम गृह,एम एन अस्पताल के पास,जेएनवीसी,भठ्डो का चौक,रांगड़ी चौक,मुख्य डाकघर के पीछे,पारीक चौक,पाबूबारी के अंदर,जस्सूसर गेट के अंदर,शीतला गेट के पास,बंगला नगर,जवाहर नगर से दो,पवनपुरी व उस्ताबारी मरीज शामिल है।


