
640वें भादवा मेले का आज समापन:50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा की समाधि के दर्शन






640वें भादवा मेले का आज समापन:50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा की समाधि के दर्शन
रामदेवरा। लोक देवता बाबा रामदेव के 640वें भादवा मेले का आज समापन हो रहा है। मेले का शुभारंभ 20 अगस्त से हुआ जो करीब एक महीने तक चला। ऐसे तो भादवा मेला भादो शुक्ल पक्ष की दूज से एकादशी तक दस दिवसीय होता है लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर भादवा मेले की अवधि पूरे एक महीने के लिए बढ़ाई गई। बाबा रामदेव भादवा मेले का प्रशासनिक रूप से आज समापन किया। इस वर्ष मेले में देश भर से करीब 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए।
मेले में व्यवस्थाओं के सफल संचालन में लगे पुलिसकर्मी समे अन्य कार्मिकों ने यहां से अब प्रस्थान कर लिया है। मेला मैदान में जहां भारी भीड़ देखने को मिल रही थी, वहीं बुधवार को खाली-खाली और सुनसान देखने को मिली।मेला अधिकारी प्रभजोत सिंह ने मेला शांतिपूर्वक संपन्न होने पर मेला मैदान में कार्यरत सभी कर्मचारियों का धन्यवाद जताया।
एक महीने में करोड़ों का कारोबार
भादवा मेले के दौरान धार्मिक नगरी में 2500 से अधिक दुकानें लगती है। वही सैकड़ों अस्थाई स्टॉल के साथ होटल और धर्मशालाओं के साथ सरकारी विभागों को भी लाखों का राजस्व प्राप्त होता है। रामदेवरा ग्राम पंचायत, रोडवेज, रेलवे को मेले के दौरान लाखों रुपए के राजस्व की प्राप्ति होती है।
पिछले 5 वर्ष की तुलना में ज़्यादा उमड़ी भीड़
रामदेवरा में इस वर्ष पिछले 5 वर्ष की तुलना में अधिक भीड़ उमड़ीं। रामदेवरा में कोरोना काल के बाद अब फिर से मेले के दौरान रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मेले के अंतिम दिनों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।


