
बीकानेर: 60 वर्षीय वृद्ध दो दिनों से लापता






बीकानेर : 60 वर्षीय वृद्ध दो दिनों से लापता
बीकानेर। चूड़ी बाज़ार ,बड़ा बाज़ार निवासी 60 वर्षीय वर्द्ध दो दिन बाद भी अपने घर नहीं लौटे है। परिजनों ने बताया की पुखराज चोराडिया उम्र 60 वर्ष 15 मई को दोपहर एक बजे केईएम रोड जाने का बोल कर घर से निकले जो अभी रात तक घर नही लोटे, परिजनों दवारा परिचितों और रिश्तेदारों के पास खोजबीन करने पर भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस संबंध में थाने पहुँच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मनीष डागा
9314317577


