
बीकानेर में इस जगह डिग्गी में डूबने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत




बीकानेर में इस जगह डिग्गी में डूबने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
भीकनर। सुबह दु:खद खबर गांव रिड़ी से आई है। यहां एक खेत में काम करते हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग भंवरलाल पुत्र हरखाराम मेघवाल की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक के छोटे भाई पूर्व सरपंच रेखाराम कालवा ने बताया कि कृषि कार्य करते हुए पैर फिसल जाने से भंवरलाल डिग्गी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई है। मृतक के शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है




