
नापासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ 60 यूनिट रक्तदान






खुलासा न्यूज बीकानेर। रविवार को राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष में नापासर हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर महिला शक्ति, पुलिस जवानों सहित 60 लोगों ने रक्तदान किया। हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर दीपक मीणा ने बताया कि सुबह दस बजे से पांच बजे तक रक्तदान शिविर रखा गया था। इस शिविर में बीकानेर से डॉक्टर मनोज गुप्ता नोडल अधिकारी बीकानेर सिटी भी मौजूद रहे। उन्होंने युवा की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इस ब्लड डोनेट शिविर में रक्तदान संग्रहण करने वालों में बीकाना ब्लड सेंटर बीकानेर की टीम की मुख्य भूमिका रही। इस शिविर को लेकर पूरे दिन भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया एवं ओबीसी मोर्चा जिला देहात उपाध्यक्ष गोपी किशन सोनी मौजूद रहे एवं इस शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान हो इसके लिए युवाओं को प्रेरित करते हुए नजर आए। भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने कहा कि आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्म दिन पर एवं सरकार की प्रथम वर्षगांठ मुख्यमंत्री आरोग्य शिविर सहित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार भी नजर आए और ग्रामीणों युवाओं सहित पुलिस के जवानों द्वारा रक्तदान करने पर उनकी हौसला अफजाई करते रहे। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्म दिन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि युवाओं द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त एक जीवन को बचा सकता है। पूरे शिविर में हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर दीपक मीणा एवं उनकी टीम,नापासर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,बीकानेर देहात ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष गोपी किशन सोनी नजर आए।


