
स्वर्णकार समाज की 60 प्रतिभाओं का सम्मान, अध्यक्ष लांबा ने कहा- शिक्षा को बढ़ावा देना प्राथमिकता






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीकरणी मित्र मंडल, गंगाशहर की ओर से युवा समाजसेवी मदन गोपाल लावट के संयोजन में बुधवार शाम को टी.एम. ऑडिटोरियम में प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 का आयोजन किया गया। समारोह दसवीं, बारहवीं 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 60 प्रतिभाओं व अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि राम झरोखा आश्रम, सुजानदेसर के अधिष्ठता स्वामी सरजू महाराज, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता बामनवाली सरपंच उमाशंकर सोनी, शिव नारायण मौसूण, जुगल किशोर लावट, राधेश्याम मौसूण व वरिष्ठ मीडियाकर्मी शिव कुमार सहदेवड़ा थे। अध्यक्षता श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लाम्बा ने की। स्वामी सरजू महाराज ने कहा कि विद्यार्थी व युवा अपने माता पिता व अपने से बड़ों का सम्मान करें। अपने से बड़ों का सम्मान करने से आयु,यश व बल तथा शिक्षा में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के संस्कार व भारतीय संस्कृति के आदर्श मूल्यों को नहीं छोड़ें। वरिष्ठ मीडियाकर्मी शिव कुमार सहदेव ने कहा कि प्रतिभाओं व गुणीजनों का सम्मान करने से समाज आगे बढ़ता है। छात्रा नेता निशा सोनी ने कहा कि प्रतिभाओं को सही मार्ग दर्शन व प्रेरणा की दरकार है। महिला के शिक्षित से दो परिवार शिक्षित होते है। सामाजिक कार्यकर्ता मयंक मौसूण ने आयोजन को प्रेरणादायक बताया। सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक अशोक डांवर ने कहा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन उनका हौसला बढ़ता है तथा वे अधिक सफलता हासिल करते है। लूणकरनसर के ओम प्रकाश मौसूण ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें खोजकर आगे लाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष लाम्बा ने कहा कि 11 सूत्री घोषणा पत्र के अनुसार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रावास, स्कूल निर्माण के कार्य को समाज के सहयोग से प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए प्रयास व पुरुषार्थ शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोग मेरे लिए माननीय व सम्मानीय है। किसी ने वोट दिया या नहीं दिया कोई बात नहीं । अध्यक्ष चुनने के बार मैं समाज का तथा समाज के सभी वर्ग तबके के बंधु मेरे है। मैं सामाजिक समस्याओं व कुरीतियों को दूर करने और सामाजिक विकास का हर संभव प्रयास करुंगा। समारोह में पूर्व तहसीलदार नोखा के शिव किशन मौसूण, पूर्व लेखाअधिकारी गोपाल तोषावड, जय किशन, रेखा ढल्ला, भागीरथ सहदेड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
इनका हुआ सम्मान- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में बीकानेर में तीसरी रैंक प्राप्त करने वाले धन राज मौसूण, जयश्री कांटा, राधिका कड़ेल, राधिका कांटा, काव्या तोषावड़, प्रगति कूकरा, कृष्णा बुटण, बारहवीं वाणिज्य में 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली वेदान्तिका बुटण, कला वर्ग में 94.20 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले मुदित मौसूण, 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले रोहित सिगड़, आशीष मांडण, दिव्य कुमार जोड़ा, लक्षिता कड़ेल, मोनिका धुपड़, जयदीप तोषावड़, माया भामा, दीक्षा कड़ेल शामिल थे।
केक काटा तथा किया सम्मान
मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लाम्बा का अतिथियों ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष मदन गोपाल लावट का 25 जन्मदिन पर केक काटा गया तथा उनको शुभकामनाएं दी गई। अतिथियों ने युवा स्वर्णकार संस्था वाई. एस.एस. के कार्यकर्ताओं की रक्तदान, प्रतिभा प्रोत्साहन आदि क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा उन्हें सम्मानित किया।


