बीकानेर: आइसक्रीम फैक्ट्री में कार्रवाई, 60 किलो दूषित दूध किया नष्ट

बीकानेर: आइसक्रीम फैक्ट्री में कार्रवाई, 60 किलो दूषित दूध किया नष्ट

बीकानेर। आमजन को गर्मी के मौसम में शुद्ध ठंडे पेय, आइसक्रीम व डेयरी उत्पाद उपलब्ध हो सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नोखा की एक आइसक्रीम फैक्ट्री पर कार्रवाई कर 60 किलो दूषित दूध नष्ट किया गया। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि नायब तहसीलदार नरसिंह कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, श्रवण वर्मा, राकेश गोदारा तथा कार्यवाहक ब्लॉक सीएमओ डॉ अरविंद सिंह राजपुरोहित के संयुक्त दल ने कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान बाल्टियों में दूषित दूध मिला, जिसमें मक्खियां भी गिरी हुई थीं। इस 60 किलो दूध को तत्काल नष्ट करवाया गया। आइसक्रीम में रंगों का अनुमन्य स्तर पर ही उपयोग करने के निर्देश दिए गए। यहां दूध, दही व आइसक्रीम के नमूने एकत्र कर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |