Gold Silver

6 साल की मासूम को कुत्तों ने नोंच खाया,इलाज के दौरान मौत

अलवर। छह साल की मासूम को 10-12 आवारा कुत्तों ने नोंच खाया। बच्ची को कुत्तों के झुंड ने इतना काटा कि उसे बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान शनिवार सुबह बच्ची ने दम तोड़ दिया। मामला अलवर के रामगढ़ क्षेत्र के बरवाड़ाबास गांव का है। घटना शुक्रवार दोपहर बाद है। पिता सोहन सिंह ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी करने खेत पर गया था। मेरी 6 साल की बेटी अमनदीप कौर खेत में मुझे पानी देने आ रही थी। बीच रास्ते में 10 से 12 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने इतना काटा कि मासूम के शरीर का कोई अंग ऐसा नहीं बचा था, जहां से खून नहीं निकल रहा था। वह पूरी तरह खून से लथपथ हो चुकी थी। एक पड़ोसी को बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी। दौड़ते हुए वे मौके पर पहुंचे। कुत्तों का झुंड बच्ची को नोंचे जा रहा था। बच्ची चीख रही थी। हाथ में डंडा लेकर कुत्तों को दौड़ाना पड़ा। तब जाकर उसे कुत्तों से छुड़ाया जा सका। इसके बाद बच्ची को रामगढ़ के अस्पताल लेकर आए। यहां के अस्पताल से अलवर रेफर कर दिया। अलवर में इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। सोहन सिंह की चार बेटियां हैं। अमनदीप सबसे बड़ी थी।
घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष
घटना के बाद पूरे गांव में दुख और रोष का माहौल है। आवारा कुत्तों को लेकर गांव वालों में डर भी है। ग्रामीणों का कहना है कि जानवरों के काटने की घटना दुखदायी है। कुत्ते हिंसक होते जा रहे हैं। छोटे बच्चों को अकेले घर से बाहर दूर भेजने से बचना होगा।

Join Whatsapp 26