Gold Silver

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 6 हजार 369 नए मामले, 23 की मौत

जयपुर: राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,369 नए मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 23 मरीजों मौत हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार शाम तक राज्य में और 6,369 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

नए मामलों में राजधानी जयपुर में 1,578, जोधपुर में 616, अलवर में 347, पाली में 339, नागौर में 303, भीलवाडा में 232, कोटा में 219, सिरोही में 205, संक्रमित शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को राज्य में 11,618 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 67,017 संक्रमित उपचाराधीन हैं.

विभाग के अनुसार, इस संक्रमण से 23 लोगों की मौत हुई है, जिनमें जयपुर में आठ, पाली में तीन, जोधपुर-सीकर में दो-दो, अजमेर, बूंदी, चूरू, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, नागौर, टोंक में एक-एक संक्रमित की मौत शामिल है. राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9,268 लोगों की मौत हुई है.

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान के 12 से 14 जिलों में 100 फीसद टीककारण हो चुका है. मीणा ने बताया कि प्रदेश में 96 फीसद से ज्यादा लोगों को टीके की प्रथम खुराक लग चुकी है, जबकि दोनों खुराक लगवाने वालों की तादाद 80 प्रतिशत तक जा पहुंची है.

Join Whatsapp 26