Gold Silver

दो बोलेरों गाडिय़ों की आमने- सामने की टक्कर में 6 जनों को आई चोटें

बीकानेर। क्षेत्र में ग्रामीण रूट पर तेज गति से दौड़ रही दो बोलेरो गाडिय़ों की आमने सामने टक्कर हुई जिसमें गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई व 6 जनें चोटिल हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेरूणा से देराजसर मार्ग पर सडक़ हादसा हुआ है। दोनों बोलेरो गाडिय़ां बादनूं गांव की है तथा एक गाड़ी में नौ जनें सवार थे जबकि दूसरी में चालक सहित दो जनें थे। भिड़ंत होने के बाद दो जनें सवार मौके से भाग खड़े हुए है। एक गाड़ी बादनूं गांव से बीकानेर जा रही थी और दूसरी गाड़ी वाले बीकानेर में रिश्तेदारों के यहां शोक बैठक से वापस बादनूं गांव को लौट रहे थे। हादसे से कुछ देर के लिए तो सडक़ पर जाम लग गया था। सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची और चोटिल 6 जनों को 108 एम्बुलेंस व निजी वाहन से उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल भिजवाया है।

Join Whatsapp 26