
कोरोना की नई गाइडलाइन लागू होने के बाद ‘एट रिस्क’ देशों से आने वाले 6 पैसेंजर्स संक्रमित मिले






ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के 23 देशों में फैल चुका है। भारत में भी इस वैरिएंट को देखते हुए सोमवार को नई गाइडलाइन जारी की। यह आज यानी 1 दिसंबर से लागू हो गई। केंद्र सरकार ने बुधवार को नए नियमों के लागू होने के बाद ‘एट रिस्क’ देशों से आने वाले 6 पैसेंजर्स संक्रमित मिल चुके हैं।
देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर अब तक 3,476 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। ये सभी ‘एट रिस्क’ देशों से आने वाले 11 फ्लाइट्स से थे। इनमें दिल्ली एयरपोर्ट से 4 पैसेंजर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ये चारों ब्रिटेन और नीदरलैंड्स से लौटे हैं। दो अन्य की जानकारी सामने नहीं आई है। इन सबको दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। यहां डेडिकेटेड वार्ड में इन्हें आइसोलेट किया गया है। यहीं इनका इलाज भी किया जा रहा है।


