Gold Silver

6 अधिकारियों को एक सितम्बर से मिलेगी फील्ड पोस्टिंग

जयपुर। राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी बेड़े में 6 नए अधिकारी शामिल हुए है। इन अधिकारियों को 1 सितम्बर से राजस्थान में ट्रेनी के रूप में फील्ड पोस्टिंग मिलेगी। इसमें मौजूदा चूरू के गौरव बुडानिया और जयपुर के रवि कुमार के अलावा 4 अन्य अधिकारी भी शामिल है। राजस्थान कार्मिक विभाग से जारी आदेशों के मुताबिक गौरव बुडानिया को भीलवाड़ा, अवध निवरुति सोमनाथ को बाड़मेर, जूइकर प्रतीक चंद्रशेखर को श्रीगंगानगर, सालूखे गौरव रविंद्र को भरतपुर और रिया डाबी को अलवर और रवि कुमार को नागौर जिले में लगाया है।
आपको बता दें कि साल 2020 में हुई यूपीएससी भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट हुए 177 अभ्यर्थियों में से 6 आईएएस अधिकारियों को राजस्थान कैडर अलॉट हुआ है। इसमें से टॉप 20 में आए 2 जने शामिल है।

Join Whatsapp 26