
इस महीने में भरेंगे 6 और मेले : 13 को रामसा पीर और तेजाजी का, सबसे अंत में 26 को जेठा भट्टा का मेला भरेगा






इस महीने में भरेंगे 6 और मेले : 13 को रामसा पीर और तेजाजी का, सबसे अंत में 26 को जेठा भट्टा का मेला भरेगा
बीकानेर। भादवे का महीना बीकानेर के लोगों के लिए मेला महीना के नाम से जाना जाता है इस महीने में करीब 10 मेले आते हैं। इसमें से गेमना पीर सिवाणा भैरव, पूनरासर और कालीनाड़ी में भभूतासिद्ध का मेले एक से 10 सितंबर तक लग चुके हैं। बाकी के 6 मेले 26 सितंबर तक जिले के गांवों में लगेंगे। इसमें सबसे बड़ा मेला 13 सितंबर को लोकदेवता बाबा रामदेव का होगा। 13 अप्रैल को लोकदेवता बाबा रामदेव, वीर तेजाजी के अलावा 16 सितंबर को तोलियासर और शीशा भैरव का मेला भरेगा। वहीं 16 और 17 को कोड़मदेसर भैरूनाथ का मेला भरेगा। 26 सितंबर को आखिरी मेला गजनेर में जेठाभुट्टा पीर का भरेगा। जो जिले के अधिकांश गांवों में मंदिरों में भरेगा। बीकानेर शहर में सुजानदेसर, एमएम स्कूल के पास, मोहल्ला चूनगरान और भुजिया बाजार के रामदेव मंदिरों में भरेगा। मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी है। सुजानदेसर रामदेव मंदिर के पुजारी किशन कच्छावा ने बताया कि 13 सितंबर को सुबह 4 बजे बाबा की जोत होगी। इसके साथ ही मेला शुरू हो जाएगा। जो रात 12 बजे तक चलेगा। मंदिर में दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं शहर के अन्य मंदिरों में भी भादवा सुदी दशमी को बाबे की ज्योत और आरती होगी। एमएम स्कूल के पास वाले रामदेव मंदिर में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक पांच महाआरती होगी। पुजारी रविंद्र जोशी ने बताया कि सुबह 11:30 बजे बाबा का पंचामृत से अभिषेक शुरू होगा। अभिषेक के बाद पूजा होगी। शाम को आरती के बाद महाप्रसाद और रात को जागरण होगा। वहीं लोकदेवता बाबा के साथ ही 13 सितंबर को ही गांवों में तेजाजी महाराज का मेला भी भरेगा।
दो भैरवधाम में एक ही दिन मेला, एक में होगा दो दिवसीय मेला
जिले में सियाणा भैरूनाथ के अलावा कोडमदेसर तोलियासर और शीशा भैरव के मंदिर है। भैरूंनाथ के चार धामों में सियाणा भैरूं का मेला 9 सितंबर को हो गया। वहीं कोड़मदेसर भैरूंनाथ का दो दिवसीय मेला 16 और 17 को भरेगा। इसके लिए पैदल यात्रियों के जत्थे 15 सितंबर को बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों से रवाना होंगे। वहीं 16 सितंबर को तोलियासर और शींशा भैरव का मेला भरेगा। तोलियासर के लिए नत्थूसर गेट के अंदर तोलियार भैरव मंदिर से पदयात्रियों को जत्था 12 सितंबर की शाम 4 बजे रवाना होगा। पदयात्रियों का ये संघ 15 सितंबर को तोलियासर पहुंचेगा।
गजनेर पैलेस में भरेगा जेठा भुट्टा पीर का मेला
गजनेर पैलेस में जेठा भुट्टा पीर का मेला 26 सितंबर को भरेगा। इस मेले की शुरुआत गजनेर पैलेस वालों की ओर से दरगाह में चादर चढ़ाई जाएगी। मेले में शामिल होने के लिए लोग बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों से 25 सितंबर को रात रवाना होंगे। 26 को दिनभर मेले के रहेंगे।


