
11वीं अक्षय कुमार कूडो चैम्पियनशिप में बीकानेर को 6 मैडल






बीकानेर। कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इण्डिया तथा निपान बुडो सुगो इन्टरनेशनल इण्डिया के द्वारा सूरत के इन्डोर स्टेडियम में आयोजित 11वीं अक्षय कुमार कूडो इन्टरनेशनल इन्विटेशनल चैम्पियनशिप में बीकानेर के कूडोकाजों ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर तथा एक ब्रॉंज हासिल किया है।
टैक्निकल डायरेक्टर रेन्सी प्रीतम सैन ने बताया कि सोशिहान मेहूल वोरा (अध्यक्ष, कूडो इण्डिया) बॉलीवुड सुपर स्टार शिहान अक्षय कुमार (चैयरमेन कूडो, इण्डिया) के नेतृत्व में देश के 25 राज्यों के 5200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।इस अन्र्तराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मालदीव, श्रीलंका, युएसए, कनाडा के खिलाडिय़ों के साथ मुकाबले हुए।इस तीन दिवसीय चैम्पियनशिप में पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें देवेन्द्र सिंह, ऋषिराज सिंह मलिक, शौर्य अग्रवाल ने गोल्ड, अनमोल बिश्नोई, वसुन्धरा शर्मा ने सिल्वर तथा रोबिन उप्पल ने ब्रान्ज मैडल जीत कर बीकानेर का नाम रोशन किया है। टीम के बीकानेर पहुंचने पर स्थानीय खिलाडिय़ों, परिजनों तथा संस्था के पदाधिकारियों ने माला पहना कर स्वागत किया।टीम की जीत पर देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (अध्यक्ष),नगेन्द्र सिंह शेखावत, गजेन्द्र सिंह राठौड़, दिव्या डूमरा, सुषमा रॉय, नीलम जौहरी, सुशील यादव ने बधाई दी।


