बीकानेर: नई सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी को को मिले इतने करोड़, यहां बनेगी 6 लेन रोड

बीकानेर: नई सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी को को मिले इतने करोड़, यहां बनेगी 6 लेन रोड

बीकानेर। म्यूजियम से उरमूल सर्किल होते हुए श्रीगंगानगर-जयपुर बाईपास तक नई सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी को 33 करोड़ रुपए मिल गए हैं। म्यूजियम से उरमूल सर्किल 2 किमी तक 4 लेन और उसके बाद 9 किमी बाईपास तक 6 लेन रोड बनेगी। चुनावी साल में शहरवासियों काे सड़कें चाैड़ी मिल जाएंगी। शहर से चार हाईवे बीकानेर-जयपुर, बीकानेर-जैसलमेर, बीकानेर-जोधपुर और बीकानेर-श्रीगंगानगर गुजरते हैं। इनमें से केवल श्रीगंगानगर हाईवे ही ऐसा था जिसकी शहरी क्षेत्र की रोड 6 लेन नहीं है। अब इस हाईवे पर भी शहरी क्षेत्र में आने वाली 11 किमी रोड को चौड़ा किया जा रहा है। म्यूजियम से उरमूल सर्किल तक 4 लेन रोड है जिसके दोनों ओर 2 किमी तक उपलब्ध जमीन पर इंटरलॉकिंग ब्लॉक लगाकर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। उरमूल सर्किल से आगे श्रीगंगानगर रोड पर 7.50 किमी तक 4 लेन है जिसे 6 लेन और उससे आगे श्रीगंगानगर-जयपुर बाईपास तक 2 लेन है जिसे 6 लेन बनाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी को इसके लिए 33 करोड़ रुपए का बजट मिला है। रोड बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि इस रोड पर गलियों से आने वाले वाहनों के लिए 3.50 किमी सर्विस रोड अलग से बनाई जाएगी। इससे वाहन सीधे हाईवे पर आने की बजाय सर्विस रोड पर रन करेंगे। इससे दुर्घटनाओं की आशंका कम रहेगी। ये सर्विस रोड अनाज मंडी के पास से बनेगी। इसके अलावा उरमूल सर्किल से आगे 9 किमी तक सड़क के दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मी. इंटरलॉकिंग ब्लॉक लगेंगे। सड़क पर बारिश का पानी इकट्ठा ना हो, इसके लिए जहां ज़रुरत होगी वहां नाली बनाई जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |