6 लाख में सौदा, 7 गिरफ़्तार, नाम का अभी तक नहीं किया खुलासा, ऑनलाइन एग्जाम के कम्प्यूटर हेक, बीकानेर में कार्यवाही

6 लाख में सौदा, 7 गिरफ़्तार, नाम का अभी तक नहीं किया खुलासा, ऑनलाइन एग्जाम के कम्प्यूटर हेक, बीकानेर में कार्यवाही

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में हो रहे कॉम्पिटिशन एग्जाम में नकल के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पटवारी, रीट और कॉन्स्टेबल के बाद अब डिस्कॉम के टेक्निकल असिस्टेंट में नकल का खुलासा हुआ है। यह एग्जाम ऑनलाइन था। इसके बाद भी माफिया ने सेंधमारी कर दी। पूरे सिस्टम को हैक कर लिया और नकल करवाई गई। ATS ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम का अभी तक खुलासा नहीं किया है।

शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में टेक्निकल असिस्टेंट के 1512 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। इससे पहले ATS अपने स्पेशल ऑपरेशन के लिए काम कर रही थी।

सूचना मिली कि बीकानेर में एक सेंटर पर सिस्टम को हैक किया गया है। ATS और SOG ने मिलकर डिस्काॅम के अधिकारियों को इसके बारे में बताया।

टीम बनाकर बीकानेर समेत अलवर, कोटा आदि शहरों के सेंटरों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में संदिग्ध कैंडिडेट और एग्जाम कॉर्डिनेटर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। टीम ने दो लैपटॉप भी बरामद किए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |