
बीकानेर में वैक्सीनेट हुए 6 हेल्थ वर्कर्स को दर्द और हल्के बुखार की समस्या






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना वैक्सीनेशन के बाद 6 हेल्थ वर्कर्स को दर्द और हल्के बुखार की समस्या हुई है। इन्होंने इसकी जानकारी अपने अफसरों को दी है। पीबीएम अस्पताल में वैक्सीनेशन से प्रभावित लोगों के लिए बनाई गई यूनिट के प्रभारी डॉ. रोहिताश कुलरिया ने बताया कि इन हेल्थ वर्कर्स को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। जयपुर के अफसरों को इनके बारे में जानकारी दी गई है।
बीकानेर में अब तक तीन दिन में 747 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इसमें मंगलवार को 88 लोगों को, सोमवार को 468 और पहले दिन यानी शनिवार को 191 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन हुआ था। रविवार को एक व्यक्ति ने और मंगलवार को पांच लोगों ने वैक्सीनेशन के बाद समस्या होने की सूचना दी थी। सभी को चेक किया गया। उन्हें कोई गंभीर परेशानी नहीं हो रही है। अधिकांश को उस कंधे में दर्द हो रहा था, जहां उन्होंने वैक्सीन लगवाई थी। कुछ को हल्का बुखार और दर्द करने जैसी समस्या थी। इसके लिए सामान्य बुखार व दर्द की गोलियां दी गई है। सभी अब राहत महसूस कर रहे हैं।
बीकानेर में सबसे पहले वैक्सीनेशन करवाने वाले डॉ. परमेंद्र सिरोही ने बताया कि उनका स्वास्थ्य एकदम सही है। न तो शरीर में दर्द हुआ और न ही बुखार आया। उन्होंने सभी हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेशन में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने की अपील की। वहीं, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौर ने भी सोमवार को वैक्सीनेशन करवाया। उनका स्वास्थ्य भी बिल्कुल सही है और किसी तरह की शारीरिक समस्या महसूस नहीं कर रहे। डा. रोहिताश कुलरिया ने भी स्वयं का वैक्सीनेशन करवाया, उन्हें भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
कम रुचि से बंद हुए दो वैक्सीनेशन सेंटर
बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नए व पुराने परिसर में वैक्सीनेशन के सेंटर बने थे। यहां मेडिकल स्टूडेंट्स के टीकाकरण होने की उम्मीद थी, लेकिन अधिकांश स्टूडेंट्स ने रुचि नहीं ली। ऐसे में अब यहां से सेंटर हटा दिए गए हैं। बीकानेर में शुक्रवार से ये दो सेंटर नोखा व श्रीडूंगरगढ़ में शिफ्ट हो जायेंगे। जहां हेल्थ वर्कर्स को सबसे पहले वैक्सीनेशन होगा।


