
बीकानेर में एक दिन में आए 6 कोरोना पॉजिटिव, टीम फिर पहुंची गंगाशहर थाना क्षेत्र, 12 संदिग्धों को आइसोलेशन किया





CMHO डॉ बी एल मीना ने दी जानकारी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक ही परिवार के पांच रोगियों के पॉजिटिव मिलने के बाद एक और युवक बीकानेर में पॉजिटिव मिला है। ऐसे में एक ही दिन बीकानेर में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके साथ ही बीकानेर में संक्रमित रोगियों की संख्या बढकऱ दस हो गई है। रविवार देर रात जिसे पॉजिटिव माना गया है, वह युवक मात्र सत्रह साल का है। ऐसे में अकेले रविवार को बीकानेर में छह नए पॉजिटिव केस आ गए हैं। जिस युवक को अब पॉजिटिव माना गया है, वो त्रिपुरा से आए तबलीगी जमात के दो युवकों के सम्पर्क में था।
जयपुर के बाद अब बीकानेर
रविवार को जयपुर में सर्वाधिक 39 रोगी पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद अब बीकानेर के छह रोगी पॉजिटिव आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गंगाशहर थाना क्षेत्र
कोरोना पॉजिटिव महिला की हुई मौत के बाद उसके परिजन भी संक्रमित हो गए है। इसके बाद से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ चुका है। फिलहाल सीएमएचओ अपनी टीम को लेकर गंगाशहर थाना क्षेत्र में पहुंचे है। अभी 12 संदिग्धों को वाहन के जरिए आइसोलेशन में भेजा है।
सीएमएचओ मीना का बेहतरीन फैसला
दो दिन हुई महिला की कोरोना पॉजिटिव पुष्टि होते ही सीएमएचओ डॉ बीएल ने बेहतरीन फैसला लेते हुए इसके परिवार के पच्चीस लोगों को कब्जे में लेकर आइसोलेशन सेंटर में एडमिट कर लिया। इस बीच एक बड़ा डर भी खत्म हो गया है।


