दानदाताओं के सहयोग से 6 बाईपेप वेंटिलेटर पीबीएम को भेंट

दानदाताओं के सहयोग से 6 बाईपेप वेंटिलेटर पीबीएम को भेंट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। संसाधनों की कमी से किसी की साँसे ना उखड़े इसलिए बीकानेर के भामाशाह लगातार जीवन रक्षक उपकरण पी.बी.एम.को उपलब्ध करवा रहे है। जिला कलेक्टर नमित मेहता,डॉ. संजय कोचर,कुनाल कोचर व सुरेंद्र कोचर की प्रेरणा से भामाशाह दानदताओं द्वारा आज 6 बाई पेप मिनी वेंटिलेटर मेडिकल कॉलेज प्रांगण में सप्रेम भेंट की गयी। डॉक्टर संजय कोचर ने बताया की कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है। इसके लिए बाई पेप मशीन का प्रयोग कोरोना के अलावा फेफड़ों से संबंधित बीमारियों में सांस लेने के लिए किया जाता है।मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल मुकेश आर्य, सुपरीडेंट प्रमेन्द्र सिरोही, प्रो.संजय कोचर, प्रो. बी.के. गुप्ता, डॉ.सुरेंद्र वर्मा की उपस्थिति में उक्त मशीने पी.बी. एम. अस्पताल को आज सुपुर्द की गयी।उक्त बाई पेप सीम डायमंड के रोशन सेठिया, ओम् तुलसी इलेक्ट्रिक के ऋषभ बोथरा, शिखरचंद कमलचंद बोथरा व सुनील कोचर(झँवरी) के अर्थ सहयोग उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर सुनील कोचर,मनीष सेठिया, क़ुनाल कोचर , मुकेश बाफऩा, विशाल कोचर, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कोचर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |