
बीकानेर में कोरोना वायरस पर महिलाओं ने गाया ऐसा गीत, खूब हो रहा है वायरल






– महिलाओं ने गाया- कोरोना भाग जा, भारत में थारौ कांई काम रै…
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वायरस के चलते बीकानेर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। बाहर से आने वालों पर नजर रखी जा रही है। वहीं कोरोना वायरस पर महिलाओं ने एक ऐसा गीत गाया है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोरोना भाग जा, भारत में थारौ कांई काम रै, गीत गाती नजर आ रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=JIbtx3H3uW8
रेल मंडल अलर्ट
बीकानेर मंडल द्वारा कोरोना वायरस के फैलने के कारण रेल यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तुरन्त उपाय शुरु किए है। जिसमें बीकानेर मंडल द्वारा सभी स्टेनशनों पर तथा ट्रेनों पर कोरोना वायरस के लक्षण, सावधानियां व वचाव के उपाय की यात्रियों को जानकारी देने के उद्देश्यर से संबंधित पोस्टयर लगवाए गए हैं।


