
क्या नोखा होगा नारायण का या बिहारी पार लगवा देंगे बीजेपी की नैय्या! , क्या कहते है राजनीति के पंडित





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ नोखा। बात नोखा नगरपालकिा के रण की हो रही है। प्रदेश की संभवतया एक मात्र नगरपालिका का ऐसा चुनाव है जहां कांग्रेस नहीं एनसीपी से बीजेपी की टक्कर है। देखने वाला विषय होगा कि क्या नोखा एनसीपी के नारायण का होगा या विधायक बिहारी बीजेपी की नैय्या पार लगवा देंगे। बा दें कि आरएलपी ने भी यहां से अपने प्रत्याशी उतारे थे। कमाल ये कि कांग्रेस ने यहां से चुनाव ही नहीं लड़ा। इस दिलचस्प चुनाव को लेकर राजनीति के पंडितों का कहना है कि बदलाव नहीं होगा। इस चुनाव में झंवर पर बिहारी भारी नजर आए। परिणाम किसके पक्ष में रहते है, यह तो देखने वाला विषय होगा।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |