
बीकानेर में बेकाबू डेंगू, पीबीएम के डॉक्टर की हालत नाजुक, एयर एंबुलेंस से मेदांता रेफर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में डेंगू का खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। अब तो डॉक्टर भी चपेट में आने लगे है। डेंगू की चपेट में आने से मेडिसिन विभाग के एक डॉक्टर की तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में ग्रीन कोरिडोर बनाकर मेदांता की एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। फिलहाल डॉक्टर की तबीयत नाजुक बताई जा रही है। मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर बी.के.गुप्ता ने बताा कि 34 वर्षीय डॉक्टर रविन्द्र जांगिड़ की तबीयत पिछले 7-8 दिनों से नासाज थी। उनकी डेंगू रिपोर्ट एन एस -1 पॉजिटिव पाई गई थी। रविवार से वे गंभीर होने लगे। सोमवार को ग्रीन कोरिडोर बनाकर मेदांता की एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया।


