Gold Silver

बीकानेर में जेठ के महीने में इस बार सावन सा माहौल, ओले भी गिरे

बीकानेर की सड़कों पर हर बार जून के पहले सप्ताह की दोपहर में बाहर निकलना दूभर हो जाता है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होता है और सड़कों पर आग बरस रही होती है। इसके विपरीत शनिवार को आसमान से तपिश की बजाय राहत की बारिश हुई। बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ काफी देर हुई बारिश ने तापमान को गिरा दिया। जेठ के महीने में इस बार सावन सा माहौल है। श्रीडूंगरगढ़ सहित कुछ क्षेत्रों में तो बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई है। मोतियों जैसे छोटे-छोटे ओले गिरे। करीब 10 मिनट तक हुई बारिश के बाद हवाओं में ठंडक घुल गई। शाम करीब साढ़े चार बजे बीकानेर शहर में भी ओले गिरे। सुबह से ही बादलों का आना-जाना शुरू हो गया था। दोपहर तीन बजे तक बादलों ने शहर के ऊपर डेरा डाला और थोड़ी देर बाद बरसना शुरू कर दिया। शुरुआती रिमझिम के बाद एक बार तो शांति हो गई लेकिन वापस घूमकर आए बादलों ने जमकर बारिश की।

Join Whatsapp 26