[t4b-ticker]

बीकानेर का ये बाजार रखेगा स्वैच्छिक लॉकडाउन

बीकानेर। बीकानेर सर्राफा समिति के तेलीवाडा सर्राफा बाज़ार की नई पहल करते हुए कोरोना से सतर्कता रखने के लिए सोमवार 6 जुलाई से रविवार 13 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला लिया है क्योंकि परकोटे में फेल रही इस महामारी का शिकार व्यापारी या ग्राहक न हो इसलिए बंद कर नई पहल कर बीकानेर वासीयों को एक अच्छा संदेश भी दिया। इसके साथ ही यदि कोई और व्यापार संगठन तेलीवाड़ा बाजार के साथ लॉक डाउन रखना चाहता है तो जुड़ सकता है। तेलीवाड़ा सर्राफा बाजार ने ये अनूठी पहल की है।

Join Whatsapp