Gold Silver

लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन का यह है सही तरीका, जिलाध्यक्ष बैरड़ की अगुवाई में प्रदर्शन, बोले- जल्द शिक्षामंत्री से मिलेंगे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में सबको बोलने की आजादी है। शांतिपूर्वक तरीक से विरोध प्रदर्शन करने का भी अधिकार दिया है, लेकिन इन अधिकारों का हनन करने का अधिकार किसी को भी नहीं है। पिछले दिनों विरोध-प्रदर्शन के नाम पर महारजा गंगासिंह विवि में अशांति फैलाई गई। जो बीकानेर ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में चर्चा का विषय रहा। आज एनएसयूआई )भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) बीकानेर के जिलाध्यक्ष सुंदर बैरड़ के नेतृत्व में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन दिया । लोकतांत्रिक देश में विरोध-प्रदर्शन करने का सही तरीका भी यही होना चाहिए।
जिलाध्यक्ष सुंदर बैरड़ ने बताया की वर्तमान में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहे विद्यार्थियों के परिवार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारतीय छात्र संगठन बीकानेर जो कि प्रमोट किये गए छात्र-छात्राओं की फीस लौटाने की मांग करता है क्योंकि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों से परीक्षा करवाने के नाम पर फिस जो जमा करवा ली है लेकिन परीक्षा न करवा कर सीधे अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया इस दौर में फिस ले यह उचित नहीं है वर्तमान के हालात को ध्यान में रखते हुए जिन विद्यार्थियों को प्रमोट किया है उनकी फीस लौटा कर उनका उत्साह वर्धन करें ताकि कमजोर तबके के विद्याथिर्यो का मनोबल बढे! और उनके परिवार का हौसला भी बढ़े! जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम जल्द ही इस मामले को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से मिलेंगे।
इस दौरान श्रवण जाखड़,अशोक बुडिया,ज्योति चौधरी,राजेश गोदारा,प्रमोद बिश्नोई,पदम सिंह,सीमा स्वामी,नीलम,रामचंद्र भादू,मनोज बिश्नोई,मनोज मूंड़,राकेश गोदारा,मितेश मूंड़,गिरधारी कूकना,दिनेश जांगिड़,जसपाल लेघा,राजेश कूकना,राजेन्द्र बिश्नोई,ओम जाखड़,गणेश कस्वां,अकबर,प्रेम डेलू,मनीष डूडी,राजेश,सुनील भादू,टीना,भगवती,पूजा,रेखा,रजनीश कुमावत,मनीष ज्याणी सहित सेकंडों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Join Whatsapp 26