Gold Silver

खुलासा की खबर का हुआ असर, एसपी प्रीती चन्द्रा ने एएसआई को किया लाइन हाजिर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के एक एएसआई सुगन का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में एसपी प्रीतीचन्द्रा ने गंभीरता से लेते हुए एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही केस को रि ओपन करने के आदेश भी दिए है। इस मामले की जांच सीओ सदर पवन भदौरिया कर रहे है।
बता दें कि एएसआई सुगन द्वारा रिश्वत लेने के वीडियो को लेकर खुलासा न्यूज ने सच सामने रखा था। खुलासा की खबर फ्लैश होने के बाद एसपी ने गंभीरतादिखाते हुए एएसआई को लाईन हाजिर किया।

Join Whatsapp 26