
रन फॉर फिट बिकाणा का 5वां संस्करण 29 अगस्त को, सभी वर्ग के खिलाड़ी लेंगे भाग, 11 खिलाडिय़ों का होगा सम्मान





राष्ट्रीय खेल दिवस पर एकलव्य फ़ाउण्डेशन व क्रीड़ा भारती के बैनर तले होगा आयोजन
राजस्थान में पहली बार खिलाडिय़ों ने सबसे पहले किया पोस्टर का विमोचन
खुलासा न्यूज बीकानेर। हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर एकलव्य फ़ाउण्डेशन राजस्थान व क्रीड़ा भारती बीकानेर की ओर से बीकानेर शहर में आगामी 29 अगस्त को 5वां “रन फॉर फिट बिकाणा” का आयोजन किया जा रहा हैं।एकलव्य फ़ाउण्डेशन के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि रन फॉर फिट बीकाणा वॉकथॉन के आयोजन की सफलता को लेकर सैंकड़ों खिलाडिय़ों द्वारा एमएम स्कूल खेल मैदान पर पोस्टर जारी किया गया है। बीकानेर में 29 अगस्त को होने वाली इस वॉकथान के पोस्टर का विमोचन अर्जुन अवार्डी मगन सिंह राजवी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच सुबोध मिश्रा, हरदीप सिंह राजपूत, दिलकान्त माचरा, प्रांजल ठोलिया, केशव बिस्सा, मयंक जावा, चन्द्रभान व अनेक राष्ट्रीय समेत सेंकड़ों उभरते खिलाडिय़ों ने गुरुवार को एमएम ग्राउंड पर किया।
इस मौके पर राजवी ने कहां की खेल दिवस के उपलक्ष पर खिलाडिय़ों के द्वारा किया जा रहे ऐसे आयोजन से शहर के लोगों में खेल और सेहत को लेकर जागरूकता आएगी, बीकानेर के युवाओं का खेलों में जितना ज्यादा रूझान होगा उतना ज्यादा नशे की प्रवृत्ति से दूरी बनेगी। इस मौके पर आयोजन समिति के गजेन्द्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष क्रीड़ा भारती बीकानेर, रामेन्द्र कुमार हर्ष, बॉक्सिंग कोच व क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, क्रीड़ा भारती उपाध्यक्ष भैरूरतन ओझा, बास्केटबॉल कोच दिलीप बिश्नोई, समाजसेवी जे पी व्यास, उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा, बैडमिंटन कोच हेमन्त मोदी क्रिकेट कोच गौरव पुरोहित तीरंदाजी कोच गणेश व्यास फुटबॉल कोच देवेन्द्र सिंह भाटी अजय ठोलिया हर्षित व्यास आदि मौजूद रहे। भाटी ने बताया कि ” रन फॉर फिट बीकाणा” 29 अगस्त शुक्रवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से शुरू होकर पब्लिक पार्क तक आयोजित होगी, जिसका मुख्य उद्देश्यं ” नशा मुक्त और संस्कार युक्त ” बीकानेर की कल्पना को साकार करना है , इसमें बीकानेर के सभी खेलों के खिलाड़ी व खेलप्रेमी व सामाजिक संगठनों के लोग मोज़ूद रहेंगे। इस मौके पर बीकानेर के ग्यारह अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों का बिकाना गौरव अवार्ड से सम्मान भी किया जाएगा। इस वॉकथॉन में बीकानेर के सभी खेलों के सभी वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें काफी संख्या में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी होंगे, खेल दिवस पर आयोजित रन फॉर फिट बिकाणा राजस्थान का सबसे बड़ा आयोजन होता है पिछले वर्ष इसमें लगभग पांच हजार से अधिक खिलाडिय़ों एव खेल प्रेमियों ने भाग लिया था तथा इस वर्ष सात हजार के लगभग राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी, खेल प्रेमी, सामाजिक संगठनों के लोग व बीकानेर के आमजन इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

