Gold Silver

बीकानेर/ फैला संक्रमण, इन क्षेत्रों में कोरोना विस्फोट, एक की हुई मौत, कल होगा अंतिम संस्कार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बीकानेर में रविवार सुबह आठ नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, इसमें श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ का है। आज चूरू जिले में स्थित सरदारशहर निवासी की कोरोना से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की कोलकाता यात्रा की हिस्ट्री है। कल यानि सोमवार को कोविड गाइडलाइन से सरदारशहर में अंतिम संस्कार होगा।

आर्मी केंट, हनुमान हत्था और पुरानी गिन्नाणी में फिर से फैला संक्रमण
बता दें कि बीकानेर में पहले पॉजिटिव आए वेटरनरी डॉक्टर के परिवार के तीन और सदस्य चपेट में आ गए हैं। वहीं आर्मी केंट एरिया के एक पुरुष और एक महिला भी पॉजिटिव है। शहर में कोरोना प्रभावित एरिया में अब पुरानी गिन्नाणी और इसी के पास स्थित हनुमान हत्था भी जुड़ गया है। इन दोनों एरिया से पॉजिटिव मिले हैं।

Join Whatsapp 26