
पिंक मॉडल स्कूल में पारितोषिक वितरण, उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए की विशेष घोषणा






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शनिवार को पिंक मॉडल सी. सै. स्कूल के ऑडिटोरियम हॉल में प्राइमरी एवं मिडिल वर्ग के गत वर्ष 2019-20 के शैक्षणिक परिणामों का पारितोषिक वितरण किया गया। इसमें शाला सचिव राजीव व्यास एवं प्राचार्या जयश्री शर्मा ने वर्ष 2019-20 में प्राइमरी तथा मिडिल वर्ग की कक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रारम्भ में द्वीप प्रज्जवलन किया गया इसके पश्चात शाला सचिव एवं प्राचार्या ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया इस अवसर पर शाला सचिव राजीव व्यास ने विद्यार्थियों को आगामी परिक्षाओं मे भीं उच्चतम अंक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया तथा आगामी सत्र में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शाला की ओर से छात्रवृति देने की घोषणा की गई।


