Gold Silver

बीकानेर आईजी के ’’ऑपरेशन वज्र’’ में अब तक 161 आरोपी गिरफ्तार, 162 अवैध हथियार व 165 कारतूस बरामद

बीकानेर । कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस ने आज एक प्रेस नोट जारी कर बताया की इस कार्यालय द्वारा दिनांक 03.09.2020 से रेन्ज के अधीनस्थ जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू मे अवैध आग्नेयास्त्रों के विरूद्ध एक विशेष अभियान ’’ऑपरेशन वज्र’’ चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 08.09.2020 से 01.11.2020 तक अवैध आग्नेयास्त्रों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान रेजं में अवैध आग्नेयास्त्रों के कुल 133 प्रकरण दर्ज किए गए व 161 व्यक्तियो को गिरफ्तार उनसे 162 अवैध हथियार व 165 कारतूस बरामद किए गए।

जिला बीकानेर में कुल 30 प्रकरण दर्ज किए गए व 37 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 56 अवैध हथियार व 26 कारतूस बरामद किए गए। जिला श्रीगंगानगर में कुल 38 प्रकरण दर्ज किए गए व 41 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 39 अवैध हथियार व 56 कारतूस बरामद किए गए। जिला हनुमानगढ़ में कुल 56 प्रकरण दर्ज किए गए व 65 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 55 अवैध हथियार व 48 कारतूस बरामद किए गए। इसी प्रकार जिला चूरू में भी कुल 17 प्रकरण दर्ज किए गए व 27 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 21 अवैध हथियार व 39 कारतूस बरामद किए गए।

Join Whatsapp 26