
स्टूडेंट्स भ्रमित न हों : ग्रामीण अंचल में खुलें रहेंगे स्कूल, नगरपालिका और नगर निगम क्षेत्र में ही बंद है





– संपूर्ण राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्रों को छोडक़र शेष नगर पालिका एवं नगर निगम की शहरी सीमा में कक्षा एक से बारहवीं तक के विद्यालय 30 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगे।
खुलासा न्यूज, बीकानेर। सरकार ने सप्ताह भर में तीसरी नई गाइडलाइन जारी की है। कॉलेजों में पढ़ाई जारी रहेगी। 30 जनवरी के बाद दोनों वैक्सीन लगे हुए बच्चे स्कूल जा सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल खुले रहेंगे।
लिखित सहमति जरूरी
गाइडलाइन में केवल शहरी क्षेत्रों में स्कूल बंद करने का प्रावधान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल खुले रहेंगे। 10 से 12वीं के स्टूडेंट्स वैक्सीन लगाने और पेरेंट्स की लिखित सहमति के बाद स्कूल-कोचिंग जा सकेंगे। पढ़ाई में आ रही समस्याओं के हल के लिए बच्चे पेरेंट्स की अनुमति के बाद स्कूल जा सकेंगे।
गाइडलाइन में केवल शहरी क्षेत्रों में स्कूल बंद करने का प्रावधान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल खुले रहेंगे। 10 से 12वीं के स्टूडेंट्स वैक्सीन लगाने और पेरेंट्स की लिखित सहमति के बाद स्कूल-कोचिंग जा सकेंगे। पढ़ाई में आ रही समस्याओं के हल के लिए बच्चे पेरेंट्स की अनुमति के बाद स्कूल जा सकेंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |