
फर्जीवाड़े मामले में SBI मैनेजर और वकील गिरफ्तार






जिले के खींवसर थाना क्षेत्र की बिरलोका SBI ब्रांच के पौने दो साल पुराने एक लोन फर्जीवाड़े के मामले में बुधवार को पुलिस ने तत्कालीन SBI मैनेजर व एक वकील को गिरफ्तार कर लिया है। ये कार्रवाई वर्तमान में SBI मैनेजर की रिपोर्ट पर अंजाम दी गई है।
आरोप है कि आरोपी पुखराज ने तत्कालीन SBI मैनेजर सत्यनारायण पुत्र घासीराम प्रजापत निवासी नागौर व वकील अर्जुनराम पुत्र बद्रीराम जाट के साथ मिलकर अपनी 4 बीघा असली जमीन के 424 बीघा के झूठे दस्तावेज कर बैंक से 14 लाख 33 हजार 600 रुपये का लोन उठा लिया था। इसके बाद पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए तत्कालीन SBI मैनेजर सत्यनारायण व वकील अर्जुनराम को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया सत्यनारायण फिलहाल जोधपुर में SBI की शास्त्रीनगर ब्रांच में मैनेजर है।
आरोपियों ने 4 बीघा असली जमीन को बताया 424 बीघा, ऑडिट जांच में खुल गई पोल
आरोपी पुखराज ने 5 जनवरी 2020 को तत्कालीन SBI मैनेजर सत्यनारायण पुत्र घासीराम प्रजापत निवासी नागौर व वकील अर्जुनराम पुत्र बद्रीराम जाट के साथ मिलकर अपनी 4 बीघा असली जमीन के 424 बीघा के झूठे दस्तावेज कर बैंक से 14 लाख 33 हजार 600 रुपये का लोन उठा लिया था। हकीकत में आरोपी पुखआज अपनी 4 बीघा जमीन में भी सिर्फ एक चौथाई हिस्से का ही मालिक था। इसके बाद हुई बैंक की इंटरनल ऑडिट जांच में आरोपियों के फर्जीवाड़े की पोल खुल गई तो वर्तमान मैनेजर ने इसकी रिपोर्ट तत्कालीन नागौर SP को दी। फिलहाल आरोपी ऋणी पुखराज फरार चल रहा है।


