Gold Silver

नियम विरूद्ध काम नही होंगे अब और, लगा लो मुकदमों का जोर-बज्जू पँचायत समिति बवाल में,पढ़ें बड़ी खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हाल ही में गठित बज्जू खालसा पंचायत समिति में सहायक विकास अधिकारी द्वारा प्रधान व प्रधान पति और पुत्र के खिलाफ मारपीट व राजकार्य बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया गया। वहीं इस मामले को लेकर अभी-अभी बज्जू पंचायत समिति की प्रधान पप्पू देवी तेतरवाल का बड़ा बयान सामने आया है। प्रधान का कहना है कि एक तरफ जहां प्रशासन शहरों के संग शिविर लगाया जा रहा है, वहीं सहायक विकास अधिकारी द्वारा नियमों के विरूद्ध काम कर रहे है। ऐसे नियमों के विरूद्ध काम कतही नहीं होने दूंगी। चाहे मुझ पर 10 मुक्दमें भी क्यों न दर्ज हो जाए। उन्होंने बताया कि मिठडिय़ा निवासी सहायक विकास अधिकारी किशनाराम कुम्हार का पूगल से कोलायत तबादला हो गया। किशनाराम को कोलायत जॉइनिंग करना था। इसकी बजाय बिना कोई आदेश बज्जू पहुंच कर नियमों के विरूद्ध जॉइन किया। रजिस्टर में बिना क्रमांक संख्या दर्ज किए जॉइन करना अपने आप में विधि का सरासर उल्लंघन है। प्रधान पप्पू देवी ने बताया कि सीईओ ऑर्डर जारी करता है उसके बाद रजिस्टर में क्रमांक संख्या दर्ज करने के बाद नियमानुसार जॉइन किया जाता है। जबकि ऐसा न करके सहायक विकास अधिकारी ने विधि का उल्लंघन किया जो संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे नियम विरूद्ध कार्य कभी नहीं होने दूंगी।

Join Whatsapp 26