रिषिका गौड़ ने बढ़ाया बीकानेर का गौरव

रिषिका गौड़ ने बढ़ाया बीकानेर का गौरव

-सीनियर सैकंडरी परीक्षा के कला वर्ग में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
– लक्ष्य : आईएएस बनना
बीकानेर। सोफिया स्कूल की छात्रा रिषिका गौड़ ने सीबीएससी बोर्ड की सीनियर सैकंडरी परीक्षा के कला वर्ग में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छुक रिषिका गौड़ ने शानदार सफलता के इस प्रथम सोपान से अपने भविष्य के सुनहरे सपनों की परवाज को नए पंख लगा दिए हैं।
ब्राह्मण समाज की बिटिया रिषिका गौड़ ने कक्षा 12 सीबीएससी बोर्ड कला वर्ग में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने समाज व बीकानेर शहर का गौरव बढ़ाया है। रिषिका ने अंग्रेजी में 95, हिंदी में 97, हिस्ट्री में 98, जियोग्राफी में 97 और इकोनॉमिक्स में 95 नंबर प्राप्त किए हैं।
शहर के प्रतिष्ठित प्रॉपर्टी व्यवसायी लालचंद गौड़ की सुपुत्री रिषिका का मानना है कि सफलता के लिए नियमित और निरंतर अध्ययन आवश्यक है। प्रत्येक विषय के लिए विशेष तैयारी करने पर ही सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। रिषिका अब सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटेगी।

Join Whatsapp 26