रविन्द्रसिंह भाटी, महेन्द्र ढाका व कृष्णकुमार गोदारा के संघर्ष की हुई जीत , अब नहीं होगी कोई भी परीक्षा

रविन्द्रसिंह भाटी, महेन्द्र ढाका व कृष्णकुमार गोदारा के संघर्ष की हुई जीत , अब नहीं होगी कोई भी परीक्षा

छात्र हितैषी नेता ने जीता दिल
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना महामारी में परीक्षा नहीं कराने का फैसला लिया है। एक ओर विश्व में कोरोना संकट छाया हुआ है, भारत और राजस्थान भी इसे अछूता नहीं है। वहीं दूसरी ओर अपनी परीक्षाओं की चिंता विद्यार्थियों में कोढ़ में खाज का काम कर रही थी। विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं को लेकर भयभीत थे और पिछले कई दिनों से राज्य सरकार से परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत थे। इस आंदोलन में जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रविन्द्रसिंह भाटी, बीकानेर डूंगर महाविद्यालय के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा, छात्र हितैषी महेन्द्र ढ़ाका(एबीवीपी) की अहम भूमिका रही। इन छात्र हितैषी नेताओं ने राजस्थान सरकार को परीक्षा रद्द कर अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए मजबूर किया। पिछले पांच दिनों से 46 डिग्री तापमान में विद्यार्थियों के साथ धरने पर डटे रहे। आज इसका परिणाम आपके सामने है।

आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता नजर आई और प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया।  सीएम निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।कोरोना महामारी के परिदृश्य को देखते हुए इस वर्ष उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी तथा सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। प्रमोट होने वाले विद्यार्थियों के अंकों के निर्धारण के सम्बन्ध में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आगामी कुछ दिनों में जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर समुचित निर्णय लिया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |