Gold Silver

कोहरे के कारण रेलवे ने रद्द की बीकानेर-दिल्ली सराय स्पेशल सहित 18 ट्रेनें, ये रूट रहेंगे प्रभावित

खुलासा न्यूज बीकानेर।  उत्तरी भारत, मध्य भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में अभी कोहरा पड़ना शुरू भी नहीं हुआ कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने अभी से ट्रेनें रद्द करना शुरू कर दिया है। दिसंबर, जनवरी और फरवरी में उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, पंजाब और गुजरात राज्यों में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे ने दिसंबर से लेकर जनवरी और फरवरी तक कुल 18 ट्रेनों का संचालन रद्द किया है। 2 ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रद्द किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दिसंबर से फरवरी तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर राज्यों में घना कोहरा पड़ता है। इस दौरान ट्रेनों का संचालन मुश्किल हो जाता है। इसे देखते हुए हमने गाड़ी संख्या 02988/02987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर, गाड़ी संख्या 05014/05013 जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर, गाड़ी संख्या 05909/05910 लालगढ़ (गंगानगर)-डिब्रुगढ-लालगढ़, गाड़ी संख्या 02458/02457 बीकानेर-दिल्ली सराय स्पेशल-बीकानेर, गाड़ी संख्या 02444/02443, जोधपुर-दिल्ली सराय-जोधपुर को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक और गाड़ी संख्या 05624/05623 भगत की कोठी (जोधपुर)-कामख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल को 2 दिसंबर से 25 फरवरी तक के लिए रद्द किया है।

इसी तरह गाड़ी संख्या 09611/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर से 26 फरवरी, गाड़ी संख्या 09403/09404, अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 7 दिसंबर से 22 फरवरी और गाड़ी संख्या 09407/09408, अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल को 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद्द रखने का निर्णय किया है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 04712/04711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर डेली स्पेशल ट्रेन को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक सहारनपुर स्टेशन से हरिद्वार के बीच रद्द रखने का निर्णय किया।

Join Whatsapp 26